चीन में कोरोना की नई लहर, हर हफ्ते संक्रमित होंगे 6 करोड़ से ज्यादा लोग !
COVID-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के सब-वैरिएंट XBB के मामले चीन में बढ़ रहे हैं. जून के अंत तक प्रति सप्ताह 65 मिलियन (6.5 करोड़) मामले देखने को मिल सकते है.
चीन के टॉप श्वसन रोग विशेषज्ञ झोंग नानशान ने ग्वांगझू में एक बायोटेक सम्मेलन में इस बात का खुलासा किया. उन्होंने लोगों को इसके प्रति आगाह किया.
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, XBB से मई के अंत तक प्रति सप्ताह 40 मिलियन (4 करोड़) संक्रमण के मामले रिकॉर्ड हो सकते है. जून के आंत तक प्रति सप्ताह 65 मिलियन संक्रमण के मामले देखने को मिल सकते है.
चीन ही वो देश है जहां सबसे पहले कोरोना-वायरस फैला था. इसके बाद कोरोना-वायरस पूरी दुनिया में फैल गया था. फिलहाल चीन में कोरोनावायरस-ओमिक्रॉन का XBB वैरियंट फैल रहा है.
भारत में भी कोरोना-वायरस कहर बरपा चुका है. यहां भी हजारों लोगों की जान चली गई थी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क