मुख्यमंत्री की पत्नी ने AAP नेता संजय सिंह पर ठोका 100 करोड़ का मानहानि का केस

The Hindi Post

गोवा की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी द्वारा दायर 100 करोड़ रुपये के मानहानि मामले में नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने संजय सिंह से 10 जनवरी 2025 तक जवाब मांगा है. दरअसल, गोवा में पिछले कुछ दिनों से चर्चा में चल रहे ‘कैश फॉर जॉब’ मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और उनकी पत्नी पर आरोप लगाए थे. ये आरोप दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए गए थे.

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने संजय सिंह के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि ‘कैश फॉर जॉब’ मामले से उनके परिवार का कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने झूठे आरोप लगाने वालों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की चेतावनी दी थी. भाजपा प्रवक्ता गिरिराज पई वर्णेकर ने बताया कि प्रमोद सावंत की पत्नी सुलक्षणा सावंत की ओर से नॉर्थ गोवा के बिचोलिम डिवीजन कोर्ट में संजय सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. कोर्ट की ओर से संजय सिंह को नोटिस भेजा गया है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!