कोबरा ने 8 साल के लड़के को काटा, लड़के ने सांप को काटा, सांप की मौत

सांकेतिक तस्वीर (पिक्साबे)

The Hindi Post

छत्तीसगढ़ के पंद्रापथ गांव (जशपुर जिला) से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है. यहां एक आठ साल के लड़के ने जहरीले कोबरा सांप को काट लिया जिससे उसकी (सरीसृप) मौत हो गई.

इस लड़के का नाम दीपक है. बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब दीपक अपने घर के पीछे आंगन में खेल रहा था.

सांप कही से निकल कर आया और उसने दीपक पर हमला कर दिया. सांप पहले तो दीपक के हाथ पर लिपट गया और फिर उसने उसे डस लिया. दीपक को तेज दर्द का एहसास हुआ.

इस दौरान सांप हिला नहीं. दीपक ने उसे हटाने की कोशिश की और जब वो नहीं हिला तो उसने उसको (सांप) दो बार काट लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके बाद सांप मर गया.

विज्ञापन
विज्ञापन

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना रायपुर से लगभग 350 किलोमीटर उत्तर पूर्व में जशपुर जिले के एक गांव में हुई.

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपक ने बताया कि, “सांप मेरे हाथ में लिपट गया और उसने मुझे डस लिया. मुझे बड़ी पीड़ा हो रही थी. जब मैंने उसे हिलाने की कोशिश की तो सांप हिला नहीं. मैंने उसे जोर से दो बार काटा. यह सब एक झटके में हुआ.”

जब दीपक के परिवार को इस घटना के बारे में पता चला तो वो उसको लेकर अस्पताल भागे. डॉक्टर ने दीपक को तुरंत ही विष रोधी इंजेक्शन दिया. इसके बाद उसको एक दिन के लिए ऑब्जरवेशन में रखा गया. अगले दिन दीपक को छुट्टी दे गई.

रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपक में सर्पदंश के कोई लक्षण नहीं दिखे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!