चंडीगढ़ नगर निकाय चुनाव हारे भाजपा महापौर, पूर्व महापौर

चंडीगढ़ मेयर (महापौर) रवि कांत शर्मा (फोटो क्रेडिट: फेसबुक वाया आईएएनएस)

The Hindi Post

चंडीगढ़ | चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में भाजपा के मौजूदा महापौर रविकांत शर्मा और पूर्व महापौर दवेश मौदगिल और राजेश कालिया को सोमवार को करारी हार का सामना करना पड़ा।

चंडीगढ़ नगर निकाय चुनाव में सबसे ज़्यादा सीटे आप (आम आदमी पार्टी) ने जीती। कुल 35 सीटो में आम आदमी पार्टी ने 14, बीजेपी ने 12 और कांग्रेस ने 8 सीट जीती। शिरोमणि अकाली दल के खाते में केवल एक सीट आई।

24 दिसंबर को हुए मतदान में 60 प्रतिशत योग्य उम्मीदवारों ने वोट डाला था।
पूर्व सांसद सत्यपाल जैन के हस्तक्षेप पर अंतिम समय में टिकट पाए पूर्व मेयर मौदगिल वार्ड 21 में आप के जसबीर सिंह लड्डी से 939 मतों से हार गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

मौजूदा मेयर शर्मा वार्ड 17 से दमनप्रीत सिंह से 828 मतों के अंतर से हार गए।

वार्ड 34 में कांग्रेस के गुरपीत सिंह नौ मतों से जीते, जबकि विपक्ष के नेता देविंदर सिंह बबला की पत्नी हरप्रीत कौर बबला ने वार्ड 10 में 3,103 मतों से जीत दर्ज की। यह अब तक का सबसे अधिक जीत का अंतर है।

वार्ड छह में भाजपा की सरबजीत कौर 502 मतों से जीती, वार्ड 30 में अकाली दल के हरदीप सिंह 2,145 मतों से जीते।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!