कैच लेने के दौरान चामिका करुणारत्ने के मुंह पर लगी गेंद, चार दांत टूटे, हुए लहूलुहान, देखें Video
श्रीलंका में इन दिनों लंका प्रीमियर लीग खेली जा रही है. यहां कैंडी फाल्कन्स (Kandy Falcons) और गाले ग्लैडिएटर्स (Galle Gladiators) के बीच खेले गए मैच के दौरान श्रीलंकाई ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) के साथ बड़ा हादसा हो गया. एक कैच पकड़ते समय, गेंद चामिका के मुँह पर लगी. इससे वो चोटिल हो गए. बॉल लगने के कारण चमिका के मुँह से खून आने लगा.
डेली मिरर के अनुसार, चमिका करुणारत्ने के चार दांत टूट गए.
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें चमिका के मुँह से खून निकलते हुए देखा जा सकता है.
Chamika hospitalized while attempting catch for Kandy Falcons#LPL2022 #LPL #ChamikaKarunaratne #Cricket pic.twitter.com/yrkT2bbhoG
— Ada Derana Sports (@AdaDeranaSports) December 7, 2022
गेंद लगने की यह घटना बुधवार को मैच के चौथे ओवर में हुई. इस घटना के तुरंत बाद 26 वर्षीय चमिका को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी सर्जरी की गई.
आपको यह भी बता दे कि चमिका ने शानदार कैच तो लपका पर चोटिल हो गए. इस हादसे के समय कार्लोस ब्रेथवेट बोलिंग कर रहे थे. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, चमिका स्थिर और खतरे से बाहर है.
चमिका का कैच को लपकना और चोटिल होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मैच की बात करे तो इस गेम को कैंडी फाल्कन्स टीम ने 5 विकेट से जीत लिया था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क