अग्निपथ योजना को लेकर फेक न्यूज फैलाने पर सरकार ने की कार्रवाई, 35 वाट्सएप ग्रुप्स पर प्रतिबंध लगाया
अग्निपथ योजना के खिलाफ कई राज्यों में छात्रों ने प्रदर्शन किया और अभी भी कर रहे है. छात्रों की मांग है कि सेना में भर्ती की नई योजना ‘अग्निपथ’ को वापस लिया जाए. इस संबंध में रविवार को सेना के तीनों अंगो ने साझा प्रेस कांफ्रेंस कर सभी आशंकाओं को दूर किया और यह भी बताया कि अग्निपथ योजना को वापस नहीं लिया जाएगा.
रक्षा मंत्रालय की रविवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने साफ कर दिया कि अग्निपथ योजना को वापस नही लिया जाएगा. यह भी बताया गया कि अगर किसी भी युवक पर एफआईआर तो वो भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले पायेगा और न ही उसको फौज के किसी अंग में नौकरी मिलेगी.
सरकार को जानकारी मिली कि इसके बाद भी अग्निपथ योजना से संबंधित फेक न्यूज फैलाई जा रही है. इसी पर कार्रवाई करते हुए सरकार ने 35 वाट्सएप ग्रुप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है.
यह कार्रवाई फर्जी न्यूज और भ्रामक जानकारी फैलाने पर की गई है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क