भारत सरकार ने ब्लॉक किए 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, यह रही इनको ब्लॉक करने की वजह और नाम
नई दिल्ली | केंद्र सरकार ने 18 ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक कर दिया है. यह OTT प्लेटफॉर्म्स अश्लील कंटेंट दिखा रहे थे. इसी के चलते इन पर कार्रवाई की गई है. यह निर्णय सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के तहत किया गया था.
बता दें कि सरकार की तरफ से की गई कार्रवाई में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से संबंधित 19 वेबसाइटस, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स को ब्लॉक किया गया हैं.
बैन किए गए ओटीटी ऐप्स में से एक को 1 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका था. दो अन्य ऐप्स को Google Play Store से 50 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया गया था.
ब्लॉक किए गए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स हैं ड्रीम्स फिल्म्स, वूवी, येस्मा, अनकट अड्डा, ट्राई फ्लिक्स, एक्स प्राइम, नियॉन एक्स वीआईपी, बेशरम्स, हंटर्स, रैबिट, एक्स्ट्रामूड, न्यूफ्लिक्स, मूडएक्स, मोजफ्लिक्स, हॉट शॉट्स वीआईपी, फुगी, चिकूफ्लिक्स और प्राइम प्ले.
सरकार का कहना है कि कई चेतावनियों के बावजूद इन सभी ओटीटी प्लेटफार्म अश्लील समाग्री दिखाई जा रही थी.
इन प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित की गई सामग्री का एक महत्वपूर्ण हिस्सा अश्लील और महिलाओं को अपमानजनक तरीके से चित्रित करने वाला पाया गया. इसमें विभिन्न संदर्भों में नग्नता और यौन कृत्यों को परोसा गया है जैसे कि शिक्षकों और छात्रों के बीच संबंध, अनाचारपूर्ण पारिवारिक रिश्ते आदि.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)