रेलवे बोर्ड ने CBI से की बालासोर ट्रेन हादसे की जांच की सिफारिश, रेल मंत्री का बड़ा बयान
ओडिशा में हुए भीषण रेल हादसे ने सब को झकझोर के रख दिया है. रेल मंत्रालय के अनुसार, इस हादसे में 275 लोगों की मौत हुई है.
वही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार की सुबह बयान दिया कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने ओडिशा के बालासोर जिले में हुए दुखद ट्रेन हादसे की जांच पूरी कर ली है और (हादसे के) मूल कारण की पहचान हो गई है. “जांच रिपोर्ट आने दीजिए लेकिन हमने घटना के कारणों और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली है. यह इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण हुआ.”
रविवार शाम को रेल मंत्री ने एक अन्य बयान में कहा कि ओडिशा के बालासोर में हुए हादसे की CBI जांच की सिफारिश की गई है. रेल मंत्री ने कहा, “रेलवे बोर्ड ने ओडिशा में हुए ट्रिपल ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच की सिफारिश की है.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क