सीबीआई ने आम्रपाली ग्रुप के सीएमडी, 8 अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया

0
293
Photo: IANS
The Hindi Post

नई दिल्ली | सीबीआई ने बिहार के लखीसराय में बालिका विद्यापीठ के तत्कालीन सचिव शरद चंद्र की हत्या के मामले में आम्रपाली समूह (Amrapali Group) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनिल शर्मा (Anil Sharma) और आठ अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.,

शरद चंद्र की अगस्त 2014 में उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

दिसंबर 2022 में, पटना उच्च न्यायालय ने सीबीआई को इस मामले की पड़ताल करने का निर्देश दिया था. बालिका विद्यापीठ के तत्कालीन सचिव शरद चंद्र की 2 अगस्त 2014 को शाम साढ़े छह बजे उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वे अपने आवास पर समाचार पत्र पढ़ रहे थे.

आरोपी व्यक्तियों ने कथित रूप से बालिका विद्यापीठ की भूमि और संपत्ति हड़पने के लिए आपराधिक साजिश रची थी. सीबीआई की एफआईआर में लिखा है- “अगस्त 2009 में अनिल शर्मा ने राजेंद्र प्रसाद सिंघानिया, प्रवीण कुमार सिन्हा, श्याम सुंदर प्रसाद और शंभु शरण सिंह की मदद से बालिका विद्यापीठ का ट्रस्ट हड़प लिया था. उसके बाद से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था.”

सीबीआई की एफआईआर में लिखा है- प्रवीण कुमार सिन्हा और श्याम सुंदर सिंह द्वारा एक व्यक्तिगत खाता खोलकर बालिका वियापीठ की आय को हड़पा जा रहा था. शरद चंद्र, बालिका विद्यापीठ को अवैध तरीके से चलाने के बारे में शिकायत कर रहे थे. शरद चंद्र को नियमित रूप से धमकाया जाता रहा और हमला किया गया था. उनके (शरद चंद्र) घर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था और गोलियां चलाई गई थी.

सीबीआई अब अपनी जांच पूरी करने के बाद मामले में चार्जशीट दाखिल करेगी.

आईएएनएस


The Hindi Post