J-K के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को CBI का समन, कांग्रेस ने कहा ये तो होना ही था

जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मालिक (फाइल फोटो: आईएएनएस)

The Hindi Post

नई दिल्ली | केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को भ्रष्टाचार के एक कथित मामले में पूछताछ के लिए बुलाया हैं. मालिक से इस मामले में CBI महत्वपूर्ण जानकारी जुटाएगी.

यह मामला स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित है जिसे पारित करने के लिए उन पर कथित तौर से दबाव डाला गया था. पर मलिक ने इस योजना को रद्द कर दिया था. उस समय वो जम्मू-कश्मीर के गवर्नर थे.

मलिक ने दावा किया था कि 23 अगस्त, 2018 और 30 अक्टूबर, 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान फाइलों को मंजूरी देने के लिए उन्हें 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी.

एक सूत्र के मुताबिक, CBI ने मलिक को 27 या 28 अप्रैल को उसके सामने पेश होने के लिए कहा है. सीबीआई के अधिकारी दोनों दिन उनसे संपर्क कर सकते हैं.

सूत्र ने कहा कि सत्यपाल मलिक दिल्ली में CBI के मुख्यालय पहुंच सकते हैं.

सूत्र ने कहा, यह मामला रिलायंस इंश्योरेंस के मुद्दे से संबंधित है. केंद्र सरकार इस योजना के लिए हरी झंडी चाहती थी लेकिन इसे जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन राज्यपाल मलिक ने रद्द कर दिया था. मलिक के मुताबिक, यह केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना थी. मलिक ने यह भी कहा था कि इस योजना के तहत जिन अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया हैं उनकी हालत खराब है.

अब CBI आगे की कार्रवाई करने के लिए और जानकारी इक्कठा करना चाहती हैं. पता चला है कि अगर मलिक के दावों में दम हुआ तो सीबीआई FIR दर्ज कर सकती है.

इस पर कांग्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. कांग्रेस ने ट्वीट करके कहा, “आख़िरकार PM मोदी से रहा न गया. सत्यपाल मलिक जी ने देश के सामने उनकी कलई खोल दी। अब CBI ने मलिक जी को बुलाया है. ये तो होना ही था. एक चीज और होगी… ‘गोदी मीडिया’ अब भी चुप रहेगा, लिखकर रख लीजिए.”

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!