लखनऊ में मां और चार बहनों की हत्या का मामला: हत्यारोपी असद के मामा ने दी प्रतिक्रिया, क्या कहा?
संभल | बीते दिनों राजधानी लखनऊ उस समय दहल उठी थी जब एक युवक ने अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी थी. इस वारदात को एक होटल में अंजाम दिया गया था. मर्डर करने के बाद युवक ने एक वीडियो जारी किया था. इसमें उसने हत्या करने की वजह बताई थी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
अब हत्यारोपी असद के मामा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने हत्यारोपी के लिए फांसी की सजा की मांग उठाई. उनका कहना है कि उनकी बहन और भांजियों के कातिल को फांसी की सजा दी जानी चाहिए.
हत्यारोपी असद के मामा जिशान ने बताया कि लखनऊ से मैसेज आया था कि आपके भांजे ने पांच हत्याएं कर दी. इसके बाद मेरी भांजे असद से बात हुई तो उसने कहा कि मैंने पूरे परिवार को मार दिया. हम जब तक कुछ कहते तब तक पुलिस ने उससे फोन ले लिया. हमने उसके इस गुनाह के लिए कड़ी से कड़ी सजा और फांसी की मांग उठाई है. उसके पिता जो फिलहाल भागे हुए उन्हें भी पकड़ा जाए. हमारी बहन से आखिरी बार बात चार महीने पहले हुई थी. हमारी बहन बहुत सीधी थी. यह लोग लखनऊ घूमने गए थे.
वही पुलिस का कहना है कि असद के पिता फरार है और उनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई है.
IANS/Hindi Post Web Desk