छात्रा का दुपट्टा खींचने का मामला: पुलिस ने आरोपियों को मारी गोली

The Hindi Post

शनिवार को UP के अंबेडकरनगर में मनचलों ने स्कूली छात्रा का दुपट्टा खींच लिया था. इससे साइकिल चला रही छात्रा का संतुलन बिगड़ गया था और वो सड़क पर गिर गई थी. पीछे से तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल ने छात्रा को टक्कर मार दी थी. इससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी और बाद में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

इस घटना के अगले दिन यानि रविवार को तीनों आरोपियों ने पुलिस गिरफ्त से भागने की कोशिश की. आरोप है कि उन्होंने पुलिसकर्मियों की बंदूक छीनने की भी कोशिश की. इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई में उन्हें गोली मार दी. पुलिस एनकाउंटर में आरोपी शाहबाज और फैसल के पैर में गोली लगी है जबकि तीसरे आरोपी का भागते वक्त गिरने से पैर टूट गया है.

मृतक लड़की के पिता ने कहा कि उनकी बेटी पढ़ाई में बेहद अच्छी थी और डॉक्टर बनना चाहती थी. उन्होंने कहा कि मौखिक तौर पर पुलिसवालों से एक हफ्ते पहले इन मनचलों की हरकतों को लेकर शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अगर उस वक्त कार्रवाई हुई होती तो आज उनकी बेटी जिंदा होती.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!