क्रिसमस बाजार में घुसा दी कार, लोगों को कुचला, दो की मौत, 60 घायल, सऊदी अरब के डॉक्टर को पुलिस ने पकड़ा, VIDEO

The Hindi Post

जर्मनी के मागडेबर्ग में क्रिसमस बाजार लगा था. चारों ओर चहल-पहल थी. खरीददारों की भीड़ उमड़ी हुई थी. इसी दौरान एक कार बाजार में घुस आई. उसने भीड़ को रौंद दिया. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से अधिक लोग घायल हो गए. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है.

जर्मनी की पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति पेशे से डॉक्टर है ओर वह सऊदी अरब का रहने वाला है. आरोप है कि यह शख्स कार चला रहा था.

हमले की निंदा करते हुए, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोलज ने X पर एक पोस्ट में लिखा, “मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हम उनके और मैगडेबर्ग के लोगों के साथ खड़े हैं.”

पत्रकारों से बात करते हुए, सैक्सोनी-एनहाल्ट राज्य के प्रीमियर रेनर हेसलॉफ ने खुलासा किया कि संदिग्ध चालक सऊदी अरब का डॉक्टर है. वह 2006 से जर्मनी में रह रहा है और यहां रहकर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि घायलों में से 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है ओर यह चिंता की बात है.

हेसलॉफ ने पुष्टि की कि कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस वाहन ने लोगों को कुचला वह एक काले रंग की बीएमडब्ल्यू है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ड्राइवर ने बाजार में टेढ़े-मेढ़े तरीके से गाड़ी चलाई थी जिससे अफरा-तफरी मच गई थी.

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!