स्कूटी सवार लड़की को गाड़ी ने मारी ऐसी टक्कर कि वह फ्लाईओवर के बीच पिलर पर जा गिरी और फंस गई, VIDEO

The Hindi Post

नोएडा | नोएडा में एक लड़की स्कूटी से कही जा रही थी. सेक्टर-25 के सामने एलिवेटेड रोड पर उसे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे वह पिलर (खंबे) के ऊपर जा गिरी. यहां से नीचे आने का कोई रास्ता नहीं था. लड़की फंस गई थी. जिसने भी यह दृश्य देखा वो परेशान हो उठा.

स्थानीय पुलिस को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची. बता दे कि लड़की को रेस्क्यू कर लिया गया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, स्कूटी चला रही लड़की को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी जिससे यह घटना हुई. एलिवेटेड रोड के पिलर पर फंसी लड़की का बचाने के लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे.

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी और सीसीटीवी फुटेज के जरिए उस अज्ञात वाहन को ढूंढा जाएगा जिसने लड़की की स्कूटी में टक्कर मारी थी. अधिकारियों का कहना है कि वाहन की रफ्तार (जिस वाहन ने टक्कर मारी) काफी तेज रही होगी. इसी कारण स्कूटी से एक्सीडेंट होने के बाद लड़की काफी ऊंचाई से उछलकर पिलर पर जा गिरी थी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!