कार नाले में जा गिरी, बच्चे समेत 5 घायल, ड्राइवर हॉर्न बजाकर मदद मांगता रहा, लोग बनाते रहे वीडियो

Photo: IANS

The Hindi Post

ग्रेटर नोएडा | ग्रेटर नोएडा में सोमवार को एक हादसा हो गया. सूरजपुर कोतवाली के तिलपता गोल चक्कर के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नाले में जाकर गिर गई. कार में मौजूद लोगों को शीशे तोड़कर जैसे-तैसे बाहर निकाला गया. इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है. क्रेन की मदद से नाले में फंसी हुई कार को बाहर निकाला गया.

जौनपुर के रहने वाले अमित अपने परिवार के साथ स्विफ्ट कार से दादरी की तरफ जा रहे थे. जैसे ही वह तिलपता गोल चक्कर के पास पहुंचे उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई. गाड़ी नाले में जा गिरी. गाड़ी में सवार सभी लोग उस गाड़ी के अंदर ही फंस गए. काफी देर तक चालक हॉर्न बजाता रहा लेकिन आसपास मौजूद लोग, गाड़ी में फंसे लोगों को निकालने की जगह वीडियो बनाने में जुटे रहे.

गाड़ी के नाले में गिरते ही चीख-पुकार मच गई. वह लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे. काफी देर बाद कुछ लोगों ने हिम्मत की और गाड़ी के शीशे को तोड़ कर उन सभी लोगों को बाहर निकाला. गाड़ी में कुल 5 लोग सवार थे. दो लोगों को इसमें हल्की-फुल्की चोटें आई हैं.

सूरजपुर थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि करीब 2 बजे यह सड़क हादसा हुआ. एक कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी थी. गाड़ी में सवार 5 लोग सकुशल हैं. क्रेन की मदद से गाड़ी को नाले से बाहर निकाला गया.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!