सुपर चोर बंटी गिरफ्तार, बिग बॉस में ले चुका हैं हिस्सा, फिल्म भी बन चुकी है
नई दिल्ली | पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी हैं. पुलिस ने देवेंद्र सिंह उर्फ बंटी चोर को गिरफ्तार कर लिया हैं. बंटी एक महीना पहले ही जेल से रिहा हुआ था.
53 वर्षीय इस चोर को दिल्ली पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है. देवेंद्र उर्फ बंटी चोर पर सुपरहिट मूवी ‘ओय लकी लकी ओय’ बन चुकी है इतना ही नहीं बंटी चोर को बिग बॉस में भी जाने का मौका मिला था.
उसके कब्जे से चोरी का लाखों का सामान भी बरामद हुआ हैं. अधिकारी ने बताया कि देवेंद्र सिंह उर्फ बंटी की गिरफ्तारी से दो घरों में चोरी के दो आपराधिक मामलों का पदार्फाश हो गया है. यह दोनों घटनाएं दिल्ली में हुई थी.
पुलिस के मुताबिक, 13 अप्रैल को एक FIR दर्ज की गई थी. इस FIR में एम ब्लॉक, ग्रेटर कैलाश – 2 निवासी एक महिला ने – तीन महंगे मोबाइल फोन, पर्स, दो लैपटॉप, ब्रांडेड जूते, कलाई घड़ी और बलेनो कार चोरी होने की सूचना दी थी.
उसी दिन एक और चोरी का मामला सामने आया था. चोर ने एक स्टीम प्रेस, एक सेट टॉप बॉक्स, पांच सोनी टीवी और एक एलजी प्रिंटर चोरी किया था. चोरी की यह वारदात सीआर पार्क क्षेत्र में हुई थी.
दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने कहा कि दो घरों में चोरी की सूचना से इलाके में हड़कंप था. इसलिए पुलिस टीमों को दोनों मामलों की गहनता से जांच करने का आदेश दिया था.
पुलिस ने CCTV खंगाले. तब पता चला कि जो कार चोरी हुई थी उसे नॉएडा ले जाया गया था.
जांच के दौरान, टीम ने चोरी हुए मोबाइल फोन्स की लोकेशन निकाली. एक फोन की लोकेशन उत्तर प्रदेश के आगरा में मिली.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि चोरी गए मोबाइल फोन को सर्विलांस पर रखा गया था. पुलिस टीम ने चोरी की गई कार को इटावा (उत्तर प्रदेश) के पास हाईवे पर कानपुर की ओर जाते हुए देखा. टीम ने कार को रुकवाने के लिए उसका पीछा किया.
अधिकारी ने कहा, “कानपुर देहात के इलाके में एक टोल बूथ पर कार को रुकवाया गया. इस दौरान बंटी ने भागने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया.”
बंटी ने 1993 में 14 साल की उम्र में चोरी करना शुरू कर दिया था. 2010 में प्रसिद्ध रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 4 में उसे जाने का मौका मिला था. इससे उसे प्रसिद्धि मिली थी लेकिन शो के निर्माता और मेजबान सलमान खान के साथ दुर्व्यवहार करने के चलते उसे शो से बाहर कर दिया गया था.
2013 में उसे केरल के तिरुवंतपुरम की पुलिस ने एक प्रसिद्ध व्यवसायी नय्यर के घर में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. बंटी को मामले में 10 साल की सजा भी सुनाई गई थी. उसकी यह सजा मार्च 2023 में पूरी हुई. पुलिस अधिकारी ने कहा, वह अपनी सजा पूरी करने के बाद दिल्ली लौट आया था.
डीसीपी ने कहा कि बंटी मानसिक रूप से अस्वस्थ होने का ड्रामा कर रहा है. वह बहुत ही पेशेवर हैं. वह सभी पुलिस प्रक्रियाओं की जानकारी रखने वाला एक शातिर अपराधी है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस