दिल्ली कोचिंग हादसा : एमसीडी का पहला एक्शन, जेई बर्खास्त और एई निलंबित
नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित Rau’s IAS स्टडी सर्किल में हुए हादसे को लेकर दिल्ली नगर निगम यानि एमसीडी ने सोमवार को बड़ा एक्शन लिया. एमसीडी ने कोचिंग सेंटर के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया. वहीं इस मामले में दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर अश्वनी कुमार ने असिस्टेंट इंजीनियर को निलंबित जबकि जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त किया किया गया है.
निलंबित हुए असिस्टेंट इंजीनियर का नाम विश्राम मीणा और बर्खास्त जूनियर इंजीनियर का नाम विष्णु मित्तल है.
इस हादसे में एमसीडी की यह पहली कार्रवाई है. दिल्ली पुलिस कोचिंग हादसे में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
इससे पहले एमसडी की मेयर शैली ओबेरॉय के आदेश पर अधिकारियों ने रविवार देर रात राजेंद्र नगर इलाके में अवैध रूप से बेसमेंट में संचालित हो रहे 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया था.
इनमें आईएएस गुरुकुल, चहल अकादमी, प्लूटस अकादमी, साई ट्रेडिंग, आईएएस सेतु, टॉपर की अकादमी, दैनिक संवाद, सिविल्स डेली आईएएस, करियर पावर, 99 नोट्स, विद्या गुरु, गाइडेंस आईएएस, इजी फॉर आईएएस शामिल हैं.
Watch: Action is being taken by the MCD against alleged encroachment in Old Rajinder Nagar, Delhi, where three students drowned at the RAU’s IAS Study Circle coaching institute pic.twitter.com/WKw7gRc58S
— IANS (@ians_india) July 29, 2024
एमसीडी अधिकारियों ने जानकारी दी कि ये कोचिंग सेंटर राजेंद्र नगर के विभिन्न इलाकों में संचालित हो रहे थे. ये नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए थे. इन संस्थानों में बेसमेंट में कोचिंग संचालित हो रही थी. इनको मौके पर ही सील कर नोटिस चस्पा कर दिया गया.
उधर संसद में भी विद्यार्थियों की मौत का मामला जमकर गूंजा. विपक्षी पार्टियों द्वारा लगातार यह आरोप लगाया जा रहा है कि नालों की सफाई करवाने की जिम्मेदारी एमसीडी की थी और दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने उसमें कोताही बरती और इसकी वजह से यह पूरी घटना हुई.
नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज ने यह सवाल उठाया कि जब दिल्ली में नालों की सफाई और सिल्ट निकालने का काम दिल्ली सरकार की एमसीडी के पास है तो उसमें कोताही क्यों बरती गई और अधिकारियों ने सिर्फ पेपरों पर खानापूर्ति करते हुए दिल्ली के सभी नालों को साफ बता दिया. अब जब इतना बड़ा हादसा हुआ है तो उसके लिए कौन जिम्मेदार है.
दरअसल, 27 जुलाई को ओल्ड राजेंद्र नगर के Rau’s IAS स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण 3 स्टूडेंट्स की जान चली गई थी. जान गंवाने वाले छात्रों की पहचान तानिया सोनी, श्रेया यादव और नवीन डेल्विन के रूप में हुई.
आईएएनएस/हिंदी पोस्ट वेब डेस्क