बसपा ने लोकसभा चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की एक और सूची की जारी

0
506
The Hindi Post

लखनऊ | लोकसभा चुनाव लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने शुक्रवार को नौ उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी.

बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को आजमगढ़ से, पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान को घोसी से मैदान में उतारा है. इसके अलावा एटा से मोहम्मद इरफान, धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी, फैजाबाद से सच्चिदानन्द पांडेय, बस्ती से दयाशंकर मिश्रा को मौका द‍िया है.

वहीं, गोरखपुर से जावेद सिमनानी, चंदौली से सत्येंद्र कुमार मौर्य और रावर्ट्सगंज से धनेश्वर गौतम को उम्‍मीदवार बनाया है.

बसपा प्रमुख मायावती ने 11 अप्रैल को ईद के मौके पर महाराष्ट्र के नागपुर के इन्दौरा इलाके के बेजोनबाग मैदान में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहली चुनावी रैली की. उनके भतीजे आकाश आनंद यूपी में मोर्चा संभाले हुए हैं.

आईएएनएस

 


The Hindi Post