मंदिर उत्सव में शामिल होने आए नेता की निर्मम हत्या, कुल्हाड़ी से काट डाला

सांकेतिक तस्वीर : फोटो क्रेडिट: (आईएएनएस/IANS)

The Hindi Post

केरल के कोझिकोड जिले में एक मंदिर उत्सव के दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के एक स्थानीय नेता की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. इस घटना को गुरुवार रात को अंजाम दिया गया.

मृतक की पहचान 62 वर्षीय पीवी सत्यनाथन के रूप में हुई है. वह कोयिलैंडी शहर के सीपीएम केंद्रीय स्थानीय समिति के सचिव थे.

पीवी सत्यनाथन पर तब हमला किया गया जब वो पेरिवत्तूर चेरियापुरम मंदिर में आयोजित एक उत्सव में शामिल होने के लिए वहां आए थे.

पुलिस ने बताया कि आरोपी अभिलाष (30) ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है. पता चला है कि निजी दुश्मनी के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया. शुरुआती जांच में पता चला कि इस अपराध को अंजाम देने में कोई अन्य व्यक्ति शामिल नहीं था.

पुलिस जांच से खुलासा हुआ है कि इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए कुल्हाड़ी का इस्तेमाल किया गया. पीवी सत्यनाथन की पीठ और गर्दन पर घाव हो गए थे. इलाज के दौरान, उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

इस घटना के बाद के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!