डिवाइडर से टकराई कार, BRS की महिला विधायक लस्या नंदिता की सड़क हादसे में मौत
हैदराबाद | भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधायक जी. लस्या नंदिता की शुक्रवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. यह दर्दनाक घटना हैदराबाद के पास घटी. नंदिता केवल 33 साल की थी.
सड़क हादसा उस समय हुआ जब महिला विधायक की कार पाटनचेरु के पास आउटर रिंग रोड (ओआरआर) पर डिवाइडर से टकरा गई. दुर्घटना में विधायक का ड्राइवर घायल हो गया.
लास्या नंदिता हाल के चुनावों में सिकंदराबाद छावनी निर्वाचन क्षेत्र से चुनी गई थी.
उनके पिता और सिकंदराबाद निर्वाचन क्षेत्र से पांच बार के विधायक जी. सयन्ना का 19 फरवरी, 2023 को बीमारी के कारण निधन हो गया था. उनकी तीन बेटियां हैं.
बीआरएस ने 30 नवंबर को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में उनकी सबसे बड़ी बेटी लस्या नंदिता को मैदान में उतारा था.
गौरतलब है कि इसके पहले विधायक नंदिता को 13 फरवरी को नारकेटपल्ली में एक सड़क दुर्घटना में मामूली चोट आई थी. वह उस समय बीआरएस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की सभा में भाग लेने के लिए नलगोंडा जा रही थी. उस हादसे में एक होमगार्ड की मौत हो गई थी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस