केंद्र की वीआईपी सुरक्षा प्राप्त नेता हैं बृज भूषण शरण सिंह, विवादों से है गहरा नाता

0
290
Photo: IANS
The Hindi Post

नई दिल्ली | कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृज भूषण सिंह पर खिलाड़ियों ने गंभीर आरोप लगाए है. बृज भूषण सिंह पर तानाशाही वाला रवैया अपनाने का भी आरोप हैं. साथ ही यौन शोषण तक के आरोप लगे हैं.

दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारत के कई दिग्गज पहलवान रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाफ प्रदर्शन भी कर रहे हैं. खास बात ये है कि बृजभूषण शरण सिंह का रसूख इतना है कि उनपर खतरे को देखते हुए केंद्र ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा भी दी हुई है. वहीं बिगड़े बोल और विवाद उन्हें हमेशा सुर्खियों में रखते हैं.

वाई कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई हैं बृज भूषण शरण सिंह को

भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह को पिछले साल केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वाई कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की थी. ये सुरक्षा कैसरगंज के सांसद बृज भूषण शरण सिंह को मिर्च पाउडर और धमकी भरा पत्र मिलने के बाद दी गई थी. यही नहीं सांसद एक बार अपनी जान को खतरा बताते हुए जेड श्रेणी की सुरक्षा मांगने कोर्ट भी गए थे, जिसके बाद उत्तरप्रदेश पुलिस ने भी उनकी सुरक्षा बढ़ाई थी.

दरअसल बृज भूषण सिंह की गिनती दबंग नेताओं में होती है. वे उत्तर प्रदेश के गोंडा के रहने वाले हैं और कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं. छात्र जीवन से ही राजनीतिक तौर पर बेहद सक्रिय रहे बृज भूषण शरण सिंह का युवा जीवन अयोध्या के अखाड़ों में गुजरा. 1988 में वे बीजेपी से जुड़े और फिर पहली बार 1991 में रिकॉर्ड मतों से सांसद बने. वे 1999 के बाद से अब तक एक भी चुनाव नहीं हारे हैं. साल 2009 में सपा की टिकिट से भी वो चुनाव जीत चुके हैं. फिर भाजपा में उनकी वापसी हो गई.

एसयूवी गाड़ियों का हैं शौक

वहीं बृज भूषण शरण सिंह को महंगी एसयूवी गाड़ियों का भी बेहद शौक है और सूबे की राजधानी लखनऊ के लक्ष्मणपुरी इलाके में इनका एक आलीशान बंगला भी है. हालांकि अतीत में उन पर हत्या, आगजनी और तोड़-फोड़ करने के भी आरोप लग चुके हैं. पिछले दिनों झारखंड में अंडर-19 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप के दौरान एक रेसलर को उन्होंने मंच पर ही थप्पड़ मार दिया था.

बृज भूषण शरण सिंह अपने बिगड़े बोल के चलते भी चर्चा में रहते हैं. साल 2022 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बृज भूषण शरण सिंह ने कहा था कि समाजवादी पार्टी को वोट दोगे तो पाकिस्तान खुश होगा. वहीं बृज भूषण ने ये भी बयान दिया था कि ये हमारी ही पार्टी में संभव है कि हम कलाम को राष्ट्रपति बनाते हैं. कलाम बन कर रहो तो राष्ट्रपति बनाएंगे और कसाब बन कर आओगे तो काटेंगे.

बीते साल नवंबर में गोंडा में उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था, “मैं गारंटी लेता हूं कि ओवैसी के पूर्वज हिंदू थे और उनके बाबा के पिता का नाम तुलसीराम दास था.”

आईएएनएस


The Hindi Post