लड़की समझकर जिससे करता था चैटिंग वो निकला लड़का, नाबालिग युवक ने उसके घर जाकर कर दी फायरिंग, पुलिस ने पकड़ा
दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया हैं. साथ ही उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया हैं. इन पर, एक शख्स के घर के बाहर, गोली चलाने का आरोप हैं.
दरअसल, नाबालिग लड़का इंस्टाग्राम पर एक लड़की से अक्सर चैट (बात) करता था. लड़का, इस ‘लड़की’ की तरफ आकर्षित हो गया था. पर जल्द ही उसको पता चला कि इंस्टाग्राम पर जिस लड़की से वो बात करता हैं वो तो असल में एक लड़का हैं.
इस पर, नाबालिग युवक भड़क गया. उसने इस लड़के को सबक सीखने का मन बना लिया.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, उत्तरपूर्वी दिल्ली के गौतमपुरी इलाके में 19 और 20 जनवरी की दरमियानी रात को 19 वर्षीय एक युवक के घर के बाहर कथित रूप से फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया और एक किशोर को हिरासत में लिया हैं.
शानू नाम के शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि नाबालिग लड़के समेत दो लोग उसके आवास पर आए और उसे धमकी दी. धमकी देने के लिए उन्होंने हवा में फायरिंग भी की.
उसकी शिकायत के आधार पर, दिल्ली पुलिस आरोपी व्यक्तियों को पकड़ने में जुट गई. सीसीटीवी फुटेज और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस को अपराधियों की पहचान करने में सफलता मिली.
रिपोर्ट के अनुसार, पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि 17 साल का युवक इंस्टाग्राम पर एक लड़की से चैट करता था. वह उसके प्रति आकर्षित था लेकिन बाद में उसको पता चला कि शानू लड़की बनकर उसे बेवकूफ बना रहा था. इस मामले में आगे की जांच चल रही है.
पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो जिंदा कारतूस व एक पिस्टल बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने क्राइम सीन से एक फायर किया गया खोका भी बरामद किया हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क