हार्ट अटैक से बच्चे की मौत, परिवार ने शव के बगल में केक काटा, बर्थडे सांग गाया

Photo: IANS

The Hindi Post

अदीलाबाद | तेलंगाना के असीफाबाद जिले के बाबापुर गांव में एक 16 साल के किशोर की मौत हो गई. ऐसा माना जा रहा कि इस किशोर की मौत हार्ट अटैक से हुई. हालांकि, मौत के कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी.

बच्चे का जन्मदिन 19 मई यानि शुक्रवार को था. एक निजी अस्पताल में पेट में दर्द को लेकर उसका इलाज चल रहा था. बच्चे की गुरुवार शाम को मौत हो गई. इससे परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा. चूंकि बच्चा अपना जन्मदिन मनाने का इच्छुक था इसलिए उसके माता-पिता ने उसके निधन के बाद भी उसका जन्मदिन मनाया.

शव को घर पर लाने के बाद, माता-पिता ने रात का 12 बजने का इंतजार किया. जैसे ही 12 बजे, उन्होंने बच्चे का बर्थडे मनाया. मृतक के पिता गुणावंत राव और मां ललिता ने परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर पहले तो केक का इंतजाम किया और फिर उसी केक को शव के पास ही रख कर काटा. उन्होंने उसका हाथ पकड़कर केट काटा. सब ने तालियां बजाई और बर्थडे सांग गया. इस दौरान बच्चे का शव खाट पर पड़ा रहा. सब ने उसके लिए दुआ मांगी. सभी की आंखो में आंसू थे.

शुक्रवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया. परिवार के लोगों ने बताया कि बच्चे को पेट दर्द की शिकायत थी. उसे मंचेरिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान की उसकी मौत हो गई.

डॉक्टरों का कहना है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई. मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

By IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!