नाबालिग ने फैलाई स्कूल में बम की अफवाह, पुलिस ने पकड़ा

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु के प्रतिष्ठित स्कूल – नेशनल एकेडमी फॉर लर्निंग (एनएएफएल) में बम होने की गलत सूचना देने के आरोप में एक स्कूल छात्र को पकड़ा है. पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने इस मामला का खुलासा कर दिया है.

पुलिस ने इस सिलसिले में स्कूल से एक नाबालिग लड़के को पकड़ा है और उसे राज्य किशोर न्याय बोर्ड की हिरासत में सौंप दिया है.

पुलिस के मुताबिक, पुलिस की एक टीम ने एक आईपी एड्रेस के जरिए लड़के का पता लगाया और जब उससे पूछताछ की गई तो उसने कहा कि उसने यह सब थोड़ी मौज-मस्ती करने के लिए ऐसा किया था.

स्कूल में बम धमाका करने की धमकी, स्कूल की आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजी गई थी.

ईमेल में दावा किया गया था कि स्कूल परिसर में जिलेटिन की चार छड़ें रखी हुई हैं जो लंच के समय फटने वाली हैं. इसके बाद, स्कूल में तनाव फैल गया. एक हजार बच्चों को तुरंत ही कक्षाओं से बाहर निकाल दिया गया था.

इस धमकी से छात्रों के परिजनों में भय व्याप्त हो गया था. स्कूल के बाहर, बड़ी संख्या में बच्चों के माता-पिता इक्कठा हो गए थे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!