झारखंड के धनबाद में सब्जी मंडी में बम लेकर पहुंचा शख्स, हुआ विस्फोट, चार घायल
धनबाद से बड़ी खबर सामने आई है. यहां के तोपचांची चौक स्थित गोमो रोड पर बम ब्लास्ट हो गया. इस घटना में चार लोग बुरी तरह घायल हो गए. इन चारों को SNMCH में भर्ती कराया गया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बम एक बाइक में रखा गया था. जिस शख्स की बाइक में बम था वो सब्जी मंडी से सब्जी खरीदने आया था. जब वो सब्जी ले रहा था, वो बम फट गया. बम फटने से अफरातरफी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे.
विस्फोट होने पर तीन सब्जी विक्रेता और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, घायलों में वह व्यक्ति भी शामिल है जिसकी बाइक पर बम था.
घायलों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SNMCH) में भर्ती कराया गया है.
पुलिस इस बाइक के बारे में पता लगा रही है, साथ ही पूरे मामले की जांच में भी जुट गई है. अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह बाइक किसके नाम है और यह बम कहा से आया.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क