Air India में पेशाब कांड पर सामने आई टाटा संस के चेयरमैन की पहली प्रतिक्रिया

0
247
Photo: IANS
The Hindi Post

एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में शंकर मिश्रा नाम के यात्री ने बुजुर्ग महिला पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था. यह घटना सामने आने के बाद, खूब हंगामा मचा. दिल्ली पुलिस ने शंकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. बाद में दिल्ली की एक अदालत ने शंकर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

अब इस पूरे घटनाक्रम पर टाटा संस के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन की प्रतिक्रिया सामने आई है. चंद्रशेखरन का बयान एयर इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन के उस बयान के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि एयरलाइन इस घटना को बेहतर तरीके से संभाल सकती थी.

अब चंद्रशेखरन ने एक बयान के माध्यम से कहा है कि, “26 नवंबर, 2022 को एयर इंडिया की फ्लाइट एआई102 में हुई घटना मेरे और एयर इंडिया के मेरे सहयोगियों के लिए व्यक्तिगत पीड़ा का विषय है.”

उन्होंने कहा, “एयर इंडिया की प्रतिक्रिया बहुत तेज होनी चाहिए थी. हम स्थिति को संभालने में विफल रहे. जिस तरह से एक्शन लिया जाना चाहिए था वह नहीं लिया गया. टाटा समूह और एयर इंडिया, अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के लिए पूरे दृढ़ता के साथ उनके साथ खड़ा है. हम इस तरह की अनियंत्रित प्रकृति की किसी भी घटना को रोकने या उससे निपटने के लिए हर प्रक्रिया की समीक्षा करेंगे.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post