बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को ED का समन

Ranbir Kapoor's Image Instagrammed By Neetu Kapoor

The Hindi Post

नई दिल्ली | बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महादेव बुक्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को अपने मुंबई कार्यालय में तलब किया है. सूत्रों ने यह जानकारी बुधवार को दी.

एक सूत्र ने कहा कि महादेव बुक्स के प्रमोटरों में से एक, सौरभ चंद्राकर के UAE में हुए विवाह समारोह में कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुई थी. इसके बाद ही अभिनेता रणबीर कपूर को ED ने तलब किया है.

सूत्र ने आगे बताया कि सौरभ चंद्राकर के भव्य विवाह समारोह में कई बॉलीवुड हस्तियों ने भाग लिया था. वित्तीय जांच एजेंसी को पिछले महीने ली गई तलाशी के दौरान होटलों के भुगतान और परिवहन डिटेल्स मिले थे.

आरोप है कि महादेव बुक्स ने दुबई में हुए विवाह समारोह कार्यक्रम पर लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च किए थे. इस शादी समारोह में परिवार के सदस्यों को नागपुर से UAE तक ले जाने के लिए निजी जेट किराए पर लिए गए थे.

ED की जांच में यह भी पता चला है शादी में परफॉर्म करने के लिए मशहूर हस्तियों आई थी. वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर आदि को मुंबई से बुलाया गया था और नकद भुगतान करने के लिए हवाला चैनलों का इस्तेमाल किया गया था.

ED ने कहा कि उसके डिजिटल सबूतों के अनुसार, 112 करोड़ रुपये हवाला के जरिए योगेश पोपट की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी – आर-1 इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को दिए गए थे और 42 करोड़ रुपये की होटल बुकिंग AEDs में नकद भुगतान करके की गई थी.

ED ने यह भी कहा गया कि पोपट, मिथिलेश और अन्य आयोजकों के परिसरों की तलाशी के दौरान 112 करोड़ रुपये की हवाला राशि प्राप्त होने से संबंधित सबूत सामने आए है.

ED ने दावा किया, “इसके बाद, पोपट की नामित आंगड़िया की तलाशी ली गई और 2.37 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी जब्त की गई.”

सूत्र ने कहा कि आने वाले दिनों में दुबई में सौरभ चंद्राकर के समारोह में शामिल होने वाली कई हस्तियों से वित्तीय जांच एजेंसी के अधिकारी पूछताछ करेंगे.

बताया जा रहा है कि कई ए-लिस्ट हस्तियां थी, जिन्होंने दुबई में समारोह में भाग लिया था.

By IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!