राजस्थान के भिवाड़ी से अगवा किए गए दो बच्चों के शव दिल्ली में मिले, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

0
299
सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)
The Hindi Post

नई दिल्ली | राजस्थान के भिवाड़ी से तीन दिन पहले लापता हुए दो बच्चों के शव दिल्ली के कुतुब मीनार थाने के पीछे के वन क्षेत्र से बरामद किए गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

15 अक्टूबर को, राजस्थान के भिवाड़ी फेज- III पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 363 (अपहरण) के तहत एक शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था कि तीन बच्चे, अमन (13), विपिन (8) और शिवा ( 6) लापता हो गया है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “जांच के दौरान, राजस्थान पुलिस की अपराध शाखा ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इन तीनो ने पीड़ित परिवार से फिरौती की मांग की थी.”

विज्ञापन
विज्ञापन

अधिकारी ने कहा, “लगातार पूछताछ करने पर, आरोपियों ने बच्चों की हत्या करने और शवों को कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पीछे जंगल में फेंकने की बात कबूल की.”

इसके बाद, भिवाड़ी से क्राइम ब्रांच की एक टीम दिल्ली के महरौली पहुंची और दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया.

पुलिस अधिकारी ने कहा, “आरोपियों की निशानदेही पर अमन और विपिन के शव बरामद किए गए है.”

पुलिस ने बताया, “16 अक्टूबर की सुबह अहिंसा स्थल पिकेट के पास लगभग 5 – 6 साल का एक लड़का मिला था. वह अपने और अपने पिता के नाम के अलावा कुछ भी नहीं बता पा रहा था. उसकी पहचान शिवा के रूप में की गई है. उसको वर्तमान में लाजपत नगर के एक बाल गृह में रखा गया है.”

विज्ञापन
विज्ञापन

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post