जॉर्जिया के रेस्टोरेंट में 11 भारतीयों के शव मिले, भारतीय दूतावास ने कही यह बात
त्बिलिसी (जॉर्जिया) | यूरोपीय देश जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्त्रां में काम करने वाले 11 भारतीय लोगों की मौत पर जॉर्जिया स्थित भारतीय दूतावास ने दुख जताया है.
सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जारी एक प्रेस वक्तव्य में जॉर्जिया स्थित भारतीय दूतावास ने लिखा, “त्बिलिसी स्थित भारतीय दूतावास जॉर्जिया के शहर गुडौरी में 11 भारतीय नागरिकों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के बारे में जानकर दुखी है. हम उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.”
प्रेस वक्तव्य में कहा गया, “भारतीय दूतावास स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि शवों को शीघ्र भारत भेजा जा सके. हम शोक में डूबे परिवारों के संपर्क में हैं और हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
गुडौरी स्थित एक भारतीय रेस्त्रां में भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है. इस घटना की जांच जॉर्जिया के आंतरिक मामलों के मंत्रालय द्वारा की जा रही है.
प्रारंभिक रिपोर्टों में कहा गया है कि यह मौत संभवतः कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण हुईं हैं.
ज्ञात हो कि 14 दिसंबर को जॉर्जिया के गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा था, “गुडौरी में हुई दुर्घटना के संबंध में आंतरिक मामलों के मंत्रालय के मत्सखेता मटियानेटी पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने जॉर्जिया के आपराधिक संहिता के अनुच्छेद 116 के तहत जांच शुरू की है. इसमें लापरवाही के कारण हत्या का आरोप लगाया गया है.”
बयान में कहा गया था कि भारतीय रेस्टोरेंट के रेस्टिंग एरिया में 12 लोगों के शव मिले थे. सभी लोग इसी रेस्टोरेंट में काम करते थे. प्रारंभिक जांच में पता चला कि किसी भी मृतक के शरीर पर किसी तरह की चोट या किसी अन्य प्रकार के निशान नहीं मिले है.
बयान में आगे कहा गया कि 12 मृतकों में से 11 भारतीय हैं और 1 व्यक्ति जॉर्जिया का निवासी था.
जॉर्जिया के गृह मंत्रालय ने कहा, “इस मामले में जांच की जा रही है. फोरेंसिक एक्सपर्ट और पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से जांच कर रहे हैं. मामले से संबंधित व्यक्तियों के पूछताछ की जा रही है. मौत का सही कारण जानने का प्रयास जारी है.”
Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk