पहले चार पहिया वाहन में टक्कर मारी, फिर कार ड्राइवर को रोड पर स्कूटी सवार ने घसीटा, वायरल हुआ वीडियो
बेंगलुरु | बेंगलुरु में दोपहिया वाहन से एक शख्स को रोड पर घसीटे जाने का वीडियो सामने आया हैं. पीड़ित व्यक्ति का नाम मुत्तप्पा हैं. वो 71 वर्ष के हैं.
आईएएनएस के मुताबिक, स्कूटर सवार युवक साहिल, मुत्तप्पा को लगभग एक किलोमीटर तक घसीटता ले गया. मुत्तप्पा को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.
दरअसल, हुआ यह कि मुत्तप्पा कार में बैठे हुए थे. उनकी गाड़ी में साहिल ने पीछे से टक्कर मार दी. मुत्तप्पा, साहिल से बात करने के लिए कार से उतरे. इस दौरान, साहिल रुका नहीं और मौके से भागने लगा. उसको भागता देख, मुत्तप्पा ने साहिल के स्कूटर को पीछे से पकड़ लिया. पर साहिल रुका नहीं. उसने स्कूटर आगे बढ़ा दिया. इसका नतीजा यह हुआ कि मुत्तप्पा गिर गए.
#Horrible incident in #Bengaluru:
A scooterist rides on the wrong side, hits a car & tries to escape on Magadi Road. When car driver tries to stop him, the rogue rider drags him along.#Breaking@NammaBengaluroo @WFRising @BLRrocKS @namma_BTM @TOIBengaluru @NammaKarnataka_ pic.twitter.com/CmpnXcieEV
— Rakesh Prakash (@rakeshprakash1) January 17, 2023
इस मौके पर साहिल को स्कूटर रोक देना चाहिए था. पर उसने ऐसा नहीं किया. वो तेज गति से स्कूटर चलाने लगा. स्कूटर के साथ, मुत्तप्पा घिसटते चले गए.
साहिल, को अन्य वाहन सवारों ने जबरदस्ती करके रोका. इसके बाद लोगों ने उसको पीट डाला और उसे पुलिस को सौंप दिया.
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. वीडियो में बुजुर्ग को रोड पर घिसटते हुए देखा जा सकता हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)