लुधियाना जिला कोर्ट परिसर में विस्फोट, दो लोगों की मौत, मौके पर पहुंचेंगे सीएम चन्नी

The Hindi Post

चंडीगढ़ |  पंजाब के लुधियाना शहर के जिला अदालत परिसर में हुए विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी स्थिति का जायजा लेने मौके पर पहुंच रहे हैं। न्यायालय परिसर जिला आयुक्त कार्यालय के निकट स्थित है।

पुलिस ने बताया कि विस्फोट दूसरी मंजिल के वॉशरूम में दोपहर करीब 12.22 बजे हुआ।

वकीलों की हड़ताल के कारण विस्फोट के समय अधिक लोग मौजूद नहीं थे। घायलों में एक की पहचान अधिवक्ता आर.एस. मांड के रूप में हुई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और कोर्ट परिसर खाली करा दिया गया है।

धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं और खिड़की के शीशे टूट गए।

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वह जल्द ही लुधियाना पहुंचेंगे।

चन्नी के हवाले से कहा गया, “लुधियाना में एक विस्फोट हुआ है। मैंने एक बैठक पूरी कर ली है और मैं जल्द ही लुधियाना जाऊंगा।”

विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव नजदीक हैं और सरकार ऐसी घटनाओं को लेकर सतर्क है।

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पुलिस को मामले की तह तक जाना चाहिए। अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, “लुधियाना कोर्ट परिसर में विस्फोट की खबर परेशान करने वाली है। दो लोगों की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ। घायलों के ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। पंजाब पुलिस को इसकी तह तक जाना चाहिए।”

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!