यूपी में TV फटने की वजह से युवक की मौत, दो घायल, दीवार टूटी, 500 मीटर दूर तक सुना गया धमाका
गाजियाबाद | गाजियाबाद में बीते मंगलवार को एक अजीबोगरीब घटना घटित हो गई. यहां एक टीवी के फट जाने से युवक की मौत हो गई. वहीं इस युवक का दोस्त और उसकी मां बुरी तरह से घायल हो गए. दोनों का इलाज दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है की युवक ओमेंद्र की मौत टीवी फटने की वजह से हुई. धमाका इतना तेज था कि एक दीवार पूरी तरह से टूट गई. कमरे की बाकी दीवारों में दरारें आ गई. पड़ोसियों के मुताबिक, ब्लास्ट की आवाज करीब 500 मीटर दूर तक सुनाई दी. हालांकि, टीवी क्यों फटा इसकी वजह के बारे में पता नहीं चल पाया है.
यह मामला गाजियाबाद के हर्ष विहार का है. पुलिस के मुताबिक, ओमेंद्र के दोस्त करण को सोमवार को कुत्ते ने काट लिया था. ओमेंद्र उसे दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल हॉस्पिटल में रेबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए ले गया था। दोपहर ढाई बजे दोनों करण के घर लौटे और पहली मंजिल पर टीवी देखने लगे. करण की मां ओमवती भी वहीं मौजूद थी. दोपहर 3 बजे के करीब अचानक टीवी की स्क्रीन में जोरदार धमाका हुआ.
A 16-year-old teen died after an #LED TV exploded at his house in Uttar Pradesh’s #Ghaziabad. His mother, sister-in-law and a friend were injured.#TV #Explosion #Blast #Accident #Viral #UttarPradesh #viraltwitter #ViralVideo #viralpost #India pic.twitter.com/PtQ0wr282x
— Anjali Choudhury (@AnjaliC16408461) October 4, 2022
सबसे पहले करण के भाई ने देखा कि तीनों लोग लहूलुहान थे. हादसे के बाद नीचे वाले कमरे में मौजूद करण का भाई सुमित और भाभी मोनिका सबसे पहले मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि करण, ओमवती और ओमेंद्र लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़े थे. कमरे की दीवार क्षतिग्रस्त हो चुकी थी. सोफा, बेड समेत अन्य सामान खराब हो चुका था. उन्हें तुरंत दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां ओमेंद्र की मौत हो गई, जबकि मां-बेटे का इलाज चल रहा है.
स्थानीय लोग टीवी फटने की वजह हाई वोल्टेज को मान रहे हैं. उनका कहना है कि इस इलाके में अक्सर वोल्टेज की समस्या रहती है. कभी हाई तो कभी लो वोल्टेज रहता है. यूपी पावर कॉपोर्रेशन के अफसर का कहना है कि अगर हाई वोल्टेज होता तो कई और भी घरों में अप्लाइंस को नुकसान पहुंचता लेकिन ऐसा नहीं हुआ है.
उधर, गाजियाबाद के एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा, एलईडी टीवी के फटने से विस्फोट हुआ.
आईएएनएस