भारतीय किसान यूनियन में फूट, राकेश टिकैत और उनके भाई नरेश टिकैत को हटाया गया

0
7326
The Hindi Post

लखनऊ | भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) टूट गया है और इसमें से एक धड़ा अलग हो गया है। नए धड़े ने खुद को ‘असली’ संगठन होने का दावा करते हुए राजेश चौहान को नया प्रमुख नियुक्त किया है। नरेश टिकैत को अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है और बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत से भी पद ले लिया गया है।

लखनऊ में बीकेयू के संस्थापक महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि पर यह घटनाक्रम सामने आया।

राजेश चौहान ने संवाददाताओं से कहा कि टिकैत बंधु संगठन का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं, जो किसानों के लिए अस्वीकार्य है।

चौहान ने कहा, “हम एक गैर राजनीतिक संगठन हैं और रहेंगे।”

राकेश टिकैत से उनकी टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post