प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर इस प्रदेश की भाजपा यूनिट नवजात बच्चों को उपहार में देगी सोने का सिक्का

File Photo

The Hindi Post

चेन्नई | भाजपा की तमिलनाडु यूनिट, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानि 17 सितंबर को, पैदा होने वाले बच्चों को उपहार में सोने के सिक्के देगी।

आरएसआरएम अस्पताल (चेन्नई) में 17 सितंबर को जन्म लेने वाले सभी बच्चों को एक सोने का सिक्का उपहार में दिया जाएगा। प्रत्येक सोने के सिक्के का वजन 2 ग्राम होगा।

केंद्रीय सूचना और प्रसारण और मत्स्य पालन राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने मीडियाकर्मियों से कहा कि, “जो भी बच्चे 17 सितंबर को जन्म लेंगे उन्हें उपहार स्वरूप एक सोने का सिक्का दिया जाएगा।”

भाजपा की तमिलनाडु इकाई 17 सितंबर को आरएसआरएम अस्पताल में 10 से 15 शिशुओं के जन्म की उम्मीद कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

पार्टी चेन्नई में 720 किलो मछली भी बांटेगी। चूंकि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां जन्मदिन है, इसलिए 720 किलो मछली बांटी जाएगी।

मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के विधानसभा क्षेत्र कोलाथुर
में भी मछली बांटी जाएगी।

पार्टी की राष्ट्रीय यूनिट ने कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन पर रक्तदान शिविर सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!