भाजपा सांसद सुब्रत बोले – सपा को न भेजा जाए राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा का आमंत्रण, शिवपाल ने किया पलटवार

भाजपा सांसद सुब्रत पाठक (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

लखनऊ | कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में समाजवादी पार्टी को आमंत्रण न भेजने की अपील ट्रस्ट से की है. इस पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने पलटवार किया है और कहा कि जमीन पर कब्जा करने वाले ऐसे ही बयान देंगे.

दरअसल, भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने शनिवार को कहा कि मैं श्रीराम मंदिर ट्रस्ट से निवेदन करूंगा कि वह हर सनातनी, जिसका भगवान श्रीराम में अगाध आस्था है, चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल में हो, आप उसको जरूर बुलाएं, लेकिन समाजवादी पार्टी जो राम भक्तों की हत्यारी है, उनके लोगों को मंदिर में बुलाना तो दूर, अगर मंदिर आ भी जाएं तो इन्हें घुसने न दिया जाए और जब तक माफी न मांगें तब तक इनके अयोध्या आने पर बैन लगा दिया जाए.

पाठक ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु राम की जन्मस्थली पर बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. प्राण प्रतिष्ठा के इस कार्यक्रम में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं पहुंच रहे हैं. यह अयोध्या के महत्व को दर्शाता है.

सांसद सुब्रत ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी ने तो हद ही कर दी थी. सपा ने निर्दोष राम भक्तों पर गोली चलवा दी थी. आज तक समाजवादी पार्टी ने माफी नहीं मांगी है बल्कि गर्व से कहा कि हमने गोली चलवाई थी. समाजवादी पार्टी ने ‘हवा में उड़ गए जय श्री राम’ का नारा लगाकर हमारी आस्था को अपमानित करने का काम किया.

दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि गरीबों की जमीन पर कब्जा करने वाले ऐसे बयान देंगे. लेखपालों को पीटने वाले ऐसे ही बोलते हैं. जनता ऐसे बयानों को बर्दाश्त नहीं कर सकती है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!