सांसद प्रज्ञा ठाकुर को आया अश्लील वीडियो कॉल, मामला दर्ज
भोपाल | मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से भाजपा की सांसद प्रज्ञा ठाकुर को एक अश्लील वीडियो कॉल आया और उसके बाद कॉल करने वाले ने वीडियो रिकॉर्डिंग भेजकर उनसे रकम एंठने की कोशिश हुई। सांसद की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सांसद प्रज्ञा ठाकुर को दो अनजान मोबाइल फोन नंबरों से वीडियो कॉल आया। पुलिस को दी गई जानकारी में बताया गया है कि रविवार की शाम को वाट्सएप पर वीडियो कॉल आया, जिसमें एक लड़की ने बात की और कपड़े उतारना शुरु कर दिए। तभी उन्होंने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया।
सांसद के करीबियों ने बताया कि उसी लड़की ने दूसरे फोन नंबर से उन्हें वीडियो भेजा, जिसमें रिकॉर्डिंग थी। आरोपी ने मांग पूरी न करने पर वीडियो रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी दी। मामले की गंभीरता पर सांसद ने टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
टीटी नगर थाने के प्रभारी चेन सिंह रघुवंशी के मुताबिक, सांसद के निवास से सूचना आने पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। बताया गया है कि आरोपियों ने पहले सांसद को अश्लील फोटो भेजे। उसके बाद फोन कर उनसे अशब्द और जान से मारने की धमकी दी। नंबरों को पता करने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है।
आईएएनएस