कोलकाता | पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद लॉकेट चटर्जी शुक्रवार को हुई जांच में कोविड-19 पॉजिटिव पाई गईं। हुगली क्षेत्र से लोकसभा सदस्य लॉकेट ने शुक्रवार को दोपहर बाद ट्वीट कर अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “आज सुबह हुई जांच में मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हूं। हल्का बुखार रहता है। मैं बीते एक सप्ताह से सेल्फ-आइसोलेशन में हूं।”
अभिनेत्री से राजनेत्री बनीं लॉकेट चटर्जी ने कहा कि वह आगे भी अपनी सेहत के बारे में बताती रहेंगी। उन्होंने आगे लिखा, “मेरे बारे में जो कोई कुछ लिखेगा, मैं हर किसी का पोस्ट सहेज कर रखूंगी। बाकी सब ठीक।”