भाजपा विधायक के भाई ने अपने ही बेटे को मारी गोली, हुई मौत

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

उज्जैन में भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने अपने ही बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी ने बेटे को 12 बोर की बंदूक से दो गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना माकड़ौन में सोमवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे की है.

एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया- माकड़ौन तहसील के सुचाई गांव में मंगल मालवीय का बेटे अरविंद मालवीय (30) से जमीन और किराना दुकान के पैसे को लेकर विवाद हुआ था. कहासुनी इतनी बढ़ी कि गुस्से में मंगल ने लाइसेंसी बंदूक से बेटे अरविंद को गोली मार दी.

एक गोली सिर और दूसरी छाती पर लगने से अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई. अरविंद शादीशुदा था, उसका एक बेटा है.

विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई हैं मंगल आरोपी मंगल मालवीय पूर्व विधायक नागूलाल मालवीय के बड़े बेटे और घट्टिया से भाजपा के मौजूदा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई हैं. फिलहाल पुलिस मंगल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

माकड़ौन में करीब सात बीघा जमीन को लेकर विवाद पुलिस के मुताबिक, आरोपी मंगल मालवीय के दो बेटे हैं. परिवार के पास माकड़ौन में करीब सात बीघा जमीन है. अरविंद बड़ा बेटा था. छोटे बेटे का नाम रविंद्र है.

ये भी पता लगा है कि पिता-बेटे के बीच देवास के सुनवानी गांव में भी पैतृक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.

इस खबर को अपडेट किया जायेगा.


The Hindi Post
error: Content is protected !!