The Hindi Post
लोकसभा सांसद के तौर पर राहुल गांधी की अयोग्यता के बीच बीजेपी नेत्री खुशबू सुंदर का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है. यह ट्वीट 15 फरवरी 2018 को किया गया था.
तत्कालीन कांग्रेस प्रवक्ता खुशबू सुंदर ने अपने ट्वीट में मोदी सरनेम (उपनाम) के बारे में लिखा था. उन्होंने लिखा था, “यहां मोदी वहां मोदी जहां देखों वहां मोदी…लेकिन यह क्या?? हर मोदी के आगे भ्रष्टाचार सरनेम (उपनाम) लगा हुआ है…तो बात को समझो..मोदी मतलब भ्रष्टाचार… आइए मोदी का मतलब बदलकर भ्रष्टाचार कर दे, नीरव, ललित, नमो = भ्रष्टाचार”
खुशबू के इस ट्वीट पर अब कांग्रेस नेता और सोशल मीडिया यूजर उनसे सवाल पूछ रहे है.
कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास ने ट्वीट करके पूछा, ” …लेकिन भाजपा की वाशिंग मशीन में डुबकी लगाने के बाद न तो मानहानि का मुकदमा होता है और न ही कोई सजा.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
The Hindi Post