‘सर किस फ्लैट में जाना है’ पूछने पर भड़का भाजपा नेता, कर दी गार्ड पर थप्पड़ों की बरसात, VIDEO

The Hindi Post

गाजियाबाद | यूपी के गाजियाबाद की एक सोसाइटी में बीजेपी नेता का सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट करने का मामला सामने आया है. सोसाइटी में बीजेपी नेता आशु पंडित ने दो युवकों के साथ मिलकर सिक्योरिटी गार्ड को पीट दिया. ये तीनों युवक एक फ्लैट में जाना चाहते थे पर फ्लैट मालिक ने इन्हें पहचानने से मना कर दिया. इसके बावजूद तीनों लिफ्ट में घुसने लगे तो गार्ड ने उन्हें रोक दिया. इस पर विवाद हुआ तो तीनों ने मिलकर गार्ड को पीट दिया. पुलिस ने तीनों को अरेस्ट कर लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नंदग्राम में नूरनगर सिहानी निवासी अंकित शर्मा प्रोमिस मेनपॉवर सर्विस कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड है. अंकित की अजनारा इंटीग्रिटी सोसाइटी के टावर-सी में तैनाती है.

अंकित के मुताबिक, 21 जनवरी की शाम 7 बजकर 10 मिनट पर तीन युवक आए. इसमें एक युवक के हाथ में फूलों का बुके था. वे सी ब्लॉक के फ्लैट नंबर-702 में जाने के लिए कहने लगे. अंकित ने कहा कि उसने उक्त फ्लैट मालिक को फोन मिलाकर कन्फर्मेशन लिया. फ्लैट मालिक का कहना था कि उन्होंने किसी को मिलने के लिए नहीं बुलाया. अंकित ने यही बात तीनों युवकों को बताई.

इसके बाद आशु पंडित नामक व्यक्ति ने फ्लैट नंबर 902 में जाने की बात कही और बिना परमिशन लिए ही लिफ्ट की तरफ जाने लगे. इस पर उनका गार्ड से विवाद हो गया. गार्ड ने कहा कि पहले आप 702 और फिर 902 फ्लैट नंबर बताने लगे और 702 फ्लैट नंबर वाले सर आपको जानते नहीं है. इस पर विवाद ज्यादा बढ़ गया और आशु पंडित ने गार्ड की पिटाई कर दी. यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई.

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि आशु पंडित ने गार्ड को कई थप्पड़ मारे. इसके बाद तीनों युवक वहां से फरार हो गए. गार्ड ने पूरा मामला रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को बताया. इसके बाद गार्ड अंकित शर्मा ने आशु पंडित व दो अज्ञात के खिलाफ थाना नंदग्राम में आईपीसी सेक्शन-323, 504 और 506 में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!