भाजपा के जिला इकाई के अध्यक्ष की हत्या, हत्यारों ने किया कुल्हाड़ी से हमला

Police IANS (1) (1)

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

रायपुर | विधानसभा चुनाव के पहले चरण से ठीक तीन दिन पहले छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्‍सलियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की कथित तौर पर हत्या कर दी है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के मुताबिक, नक्‍सलियों ने रतन दुबे पर उस वक्त हमला किया, जब वह नारायणपुर जिले के कौशलतार इलाके में भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहे थे.

जब दुबे लोगों से बातचीत कर रहे थे, तो नक्‍सलियों के एक समूह ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.

Ratan Dubey BJP Leader Killed In Chattisgarh
रतन दुबे (फाइल फोटो/X)

दुबे नारायणपुर में भाजपा की जिला इकाई के अध्यक्ष थे.

घटना के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. हालांकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. तलाशी अभियान जारी है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का पहला चरण 7 नवंबर को होगा, जबकि दूसरा चरण 17 नवंबर को होगा.

इस बीच, इस घटना ने राजनीतिक विवाद पैदा कर दिया है और विपक्ष ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता को “राजनीतिक प्रतिशोध” के तहत निशाना बनाया गया.

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओम माथुर ने कहा कि भाजपा नेताओं को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!