त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने इस्तीफा दिया

0
531
फाइल इमेज | आईएएनएस
The Hindi Post

त्रिपुरा राज्य के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को अपना इस्तीफा सौप दिया है।

आपको बताते चले, त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार है। यहां अगले साल यानी 2023 में चुनाव होने है।

बिप्लब शुक्रवार को दिल्ली में थे और आज सुबह ही प्रदेश की राजधानी अगरतला लौट कर आए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

सूत्रों ने कहा कि सभी विधायक मिलकर फैसला करेंगे कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। सूत्रों ने यह भी कहा कि, बिप्लब कुमार देव अब संगठन में अपना योगदान देंगे।

नए नेता के चयन के लिए शनिवार को शाम 5 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। बैठक के बाद नए नेता के नाम का ऐलान किया जाएगा। विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, विनोद तावड़े और त्रिपुरा के प्रभारी विनोद सोनकर अगरतला पहुंच गए हैं।

ऐसा बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ विधायकों में नाराजगी थी और पार्टी का शीर्ष नेतृत्व अगले साल होने वाले चुनाव में कोई चांस नहीं लेना चाहता।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे

The Hindi Post