126 यात्रियों को ले जा रहे पायलट को आया हार्ट-अटैक, नागपुर में विमान की हुई इमर्जेंसी लैंडिंग

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

नागपुर | मस्कट से ढाका जा रहे बांग्लादेश के एक विमान के पायलट को बीच हवा में दिल का दौरा पड़ने के बाद विमान को नागपुर हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बोइंग 737 विमान, जिसमें 126 यात्री सवार थे, को सुबह 11.45 बजे से कुछ समय पहले लैंडिंग के लिए मंजूरी दे दी गई और पायलट को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

चिकित्सा आपात स्थिति तब हुई, जब विमान छत्तीसगढ़ के ऊपर से उड़ रहा था और इसने प्राथमिकता लैंडिंग के लिए कोलकाता हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से संपर्क किया।

अधिकारियों ने कहा कि एटीसी की तरफ से सुझाव दिया कि वह नजदीकी एयरपोर्ट नागपुर पर उतरने की कोशिश करे।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!