“योगी जी माफ करना, गलती म्हारे से हो गई” लिखी तख्ती हाथ में लेकर अपराधी ने किया सरेंडर

Photo: Twitter

The Hindi Post

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) | मोटरसाइकिल चोरों के एक गिरोह के सदस्य ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाने में हाथ में तख्ती लेकर आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपी की पहचान अंकुर के रूप में हुई है. तख्ती पर लिखा था, “योगी जी माफ करना, गलती म्हारे से हो गई.”

स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO ) रजत त्यागी ने कहा, “आरोपी बुधवार को ग्राम प्रधान और अपने परिवार के सदस्यों के साथ एनकाउंटर के डर से थाने पहुंचा. उसने माफी भी मांगी और संकल्प लिया कि वह फिर कभी कोई अपराध नहीं करेगा. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वह हत्या के प्रयास (आईपीसी की धारा 307) और लूट (आईपीसी की धारा 390) समेत कई मामलों में वांछित है.

यह आत्मसमर्पण पुलिस और उसके गिरोह के बीच मुठभेड़ के एक दिन बाद हुआ है.

पुलिस उपाधीक्षक (खतौली) रविशंकर मिश्रा ने कहा, “मंगलवार को कुख्यात गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था और एक भागने में सफल रहा था. हमने आरोपियों से तीन बाइक और अवैध हथियार बरामद किए हैं.”

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सत्ता में आने के बाद से उत्तर प्रदेश में 9 हजार से अधिक मुठभेड़ हुई है इनमें लगभग 160 संदिग्ध अपराधी मारे गए.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!