टिकट के संबंध में पूछने पर भड़का दारोगा, टीटीई के साथ की मारपीट
पटना | दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक सब इंस्पेक्टर पर सीनियर टिकट निरीक्षक की पिटाई करने का आरोप लगा है. इस संबंध में एक मामला भी दर्ज कराया गया है. वृद्ध टीटीई ने अपने साथ हुई मारपीट की घटना के बारे में रो-रो कर बताया. वही दरोगा बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाने में तैनात है.
पुलिस के मुताबिक, आरोप है कि वृद्ध टीटीई दिनेश सिंह भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच में ड्यूटी पर थे.
इस दौरान एक यात्री आया और उसने अपनी सीट पर पहले से बैठे दरोगा सुनील कुमार को सीट खाली करने को कहा पर उसने ऐसा करने से इंकार कर दिया. यात्री ने अपने पास टिकट होने का प्रमाण भी दिया फिर भी दरोगा नहीं माना. दरोगा दिनेश सिंह बिना टिकट लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच में चढ़ गए थे और टिकट दिखने पर भड़क गए.
इसके बाद यात्री ने टीटीई दिनेश सिंह से अपने लिए सीट का प्रबंध करने का आग्रह किया. टीटीई ने दरोगा से सीट खाली करने को कहा. यह बात दारोगा सुनील कुमार को बुरी लग गई और दोनों के बीच बहस होने लगी. पर बात यहां खत्म नहीं हुई.
GRP Inspector traveling without ticket was asked by TT Dinesh Kumar Singh to vacate the seat after the arrival of the passenger. So the Inspector, along with other GRP Police, thrashed the TT in the train itself at Bakhtiyarpur station
Danapur Bhagalpur Intercity Express train pic.twitter.com/3wUgW4qiHz
— Rabia Yusufzai (@RabiaYusufzai) July 7, 2022
दरोगा ने अपने साथियों को बुला लिया और जैसे ही ट्रेन बख्तियारपुर स्टेशन पहुंची, उसने टीटीई दिनेश सिंह को कथित तौर पर जम कर पीटा. टीटीई दिनेश सिंह हाथ जोड़कर मारपीट न करने का आग्रह करते रहे पर दरोगा के सिर पर जैसे भूत सवार था. वो नहीं रुका. वो टीटीई को मारता रहा. यह पूरा घटनाक्रम भारी भीड़ के बीच हुआ. इस दौरान स्टेशन पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना दिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना गुरुवार को घटित हुई थी.
मीडिया से बात करते समय टीटीई रो पड़े. उन्होंने रोते हुए अपने साथ हुई घटना का वर्णन किया.
इस हंगामे के कारण ट्रेन करीब 30 मिनट तक बाढ़ (Barh) रेलवे स्टेशन पर रुकी रही.
इस मामले में टीटीई ने बाढ़ थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इस बीच सुनील कुमार ने भी टीटीई के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है.
पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)