बिहार में आज तक की पत्रकार अंजना ओम कश्यप के खिलाफ नारेबाजी, वीडियो आया सामने

0
923
The Hindi Post

आज तक की एंकर और पत्रकार अंजना ओम कश्यप को लेकर एक खबर सामने आई है। दरअसल, अंजना मंगलवार को बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम के बीच, कवरेज करने पटना आई हुई थी। इस दौरान, वहां उग्र भीड़ जमा हो गई जो नारेबाजी करने लगी। भीड़ उनके खिलाफ नारे लगा रही थी।

इस भीड़ में दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल-यूनाइटेड के कार्यकर्ता थे। पर अंजना, अपनी ड्यूटी करती रही और विचलित नहीं हुई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इसका एक वीडियो, राष्ट्रीय जनता दल ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है अंजना, एक कोने में खड़ी है और थोड़ी ही दूरी पर एक बड़ी भीड़ जमा है जो हंगामा कर रही है। इस वीडियो के कैप्शन में आरजेडी ने लिखा, “देश को उदाहरण के साथ यह विज्ञान सिर्फ बिहार ही समझा सकता है:

बिहार, उड़ती चिड़िया और हल्दी”।

इस वीडियो को मंगलवार रात को शेयर किया गया था। तब से अब तक, इस वीडियो पर 10 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके है।

इस वीडियो के सामने आने के बाद, ट्विटर पर लोग अलग-अलग राय दे रहे है। काफी लोग, अंजना को सपोर्ट कर रहे है। कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास ने एक ट्वीट करके कहा, “सरकार के स्टार एंकरों के सड़कों पर उतरते ही ऐसी स्थिति क्यों उत्पन्न हो रही है, ये बात चैनलों को अब विचार करने की जरूरत है…! लोकतंत्र के लिए ऐसी तस्वीरें शुभ नही है।”

 हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

The Hindi Post