शराब पीने से हुई मौतों पर बोले CM नीतीश कुमार – ‘जो पिएगा, वो मरेगा’

The Hindi Post

पटना | बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद राज्य के सारण जिले में शराब की चोरी-छिपे बिक्री हुई और इसको पीने से 39 लोगों की जान चली गई. जिस शराब का सेवन लोगों ने किया वो कथित तौर पर जहरीली थी. इस घटना पर अब मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा कि ‘जो पिएगा, वो मरेगा ही. यह तो स्पष्ट है.”

उन्होंने यहां तक कहा कि सभी लोगों के कहने पर ही राज्य में शराबबंदी लागू की गई थी. उन्होंने इसके लिए जन जागरूकता चलाने की अपील की है. पटना में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो नकली शराब पीएगा, वह तो मरेगा ही. लोगों को खुद ही सचेत रहना होगा. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में शराबबंदी नहीं है वहां भी जहरीली शराब पीने से मौत होती रहती है.

नीतीश कुमार ने कहा कि जब बिहार में शराबबंदी नहीं थी, तब भी लोग नकली शराब पीकर मर जाते थे. लोगों को सचेत रहना चाहिए.

उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी है, तो कुछ न कुछ नकली बिकेगा, इसे पीकर लोगों की मौत हो गई. नीतीश कुमार ने कहा कि शराब बुरी आदत है, इसे नहीं पीना चाहिए.

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को साफ तौर पर निर्देश दिया गया है गरीबों को न पकड़ें बल्कि जो लोग इसका व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें पकड़ें. शराबबंदी कानून से कई लोगों को फायदा हुआ है कई लोगों ने शराब पीना छोड़ दिया है.

उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वाले तो हर जगह होंगे. कानून तो बना ही है, फिर भी गड़बड़ करने वाले लोग करते ही हैं।

उल्लेखनीय है कि सारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों का इलाज अभी भी चल रहा है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!