बिहार : भाजपा, नितीश कुमार की पार्टी – जदयू का गठबंधन टूटा, औपचारिक ऐलान बाकी

0
348
बिहार के सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
The Hindi Post

पटना | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बीजेपी से अलग होने का फैसला कर लिया। नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) अब एनडीए गठबंधन का हिस्सा नहीं होगी।

सूत्रों के मुताबिक, भाजपा से अलग होने का फैसला, नीतीश कुमार ने पार्टी बैठक में लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बैठक में जेडीयू के सभी विधायक, सांसद और वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

हालांकि जनता दल (यूनाइटेड) ने भाजपा से अलग होने का अभी औपचारिक एलान नहीं किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

आज शाम चार बजे नीतीश कुमार बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से मिलने वाले है। ऐसा बताया जा रहा है कि वो इस मुलाकात के दौरान अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौप देंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि नीतीश अब लालू यादव की पार्टी आरजेडी के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाएंगे।

जेडीयू और बिहार भाजपा ने 2020 के विधान सभा चुनाव साथ मिल कर लड़ा था। जेडीयू की भाजपा के मुकाबले कम सीटें आई थी। इसके बावजूद, नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बने थे।

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post