जम्मू-कश्मीर में शपथ से पहले कांग्रेस की तरफ से आया बड़ा बयान

The Hindi Post

जम्मू | जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा. इस समारोह से पहले नेशनल कांफ्रेंस नेता शेख बशीर ने आईएएनएस से विशेष बातचीत करते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी राज्य में बनने वाली सरकार को बाहर से समर्थन देगी. यानि कांग्रेस पार्टी उमर अब्दुल्ला सरकार में शामिल नहीं होगी.

उन्होंने कहा, “जब गठबंधन बनता है तो कई मुद्दों पर बातचीत होती है. कांग्रेस का हालिया निर्णय यह है कि वे सरकार का बाहर से समर्थन करेंगे. कांग्रेस को तय करना हैं कि वे अंदर रहेंगे या बाहर लेकिन हमने चुनाव से पहले ही गठबंधन कर लिया था और इसलिए हम साथ में चुनाव लड़े थे. अगर कांग्रेस बाहर से समर्थन देने का निर्णय लेती है तो यह उनका फैसला है.”

बता दें कि बुधवार को होने वाले राज्य सरकार के इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री गोपनीयता एवं कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ले सकते हैं. इस समारोह में इंडिया गठबंधन सहित कई बड़े दिग्गजों के शामिल होने की संभावना है.

ज्ञात हो कि राज्य में लगभग 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन ने जीत हासिल की. राज्य में 90 सीटों पर हुए चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 और कांग्रेस पार्टी ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की.

IANS/Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!