बेहद चौंकाने वाला मामला: मेड (घरेलू सहायिका) पेशाब से गूंथती थी आटा, परिवार पड़ा बीमार

The Hindi Post

यूपी के गाजियाबाद से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं. यहां एक मेड (घरेलू सहायिका) पर आरोप लगा हैं कि वह खाने में पेशाब मिला देती थी. यह महिला एक फैमिली के यहां काम करती थी. उनके यहां खाना बनाती थी. मेड पर आरोप हैं कि वह आटा गूंथने में पेशाब का प्रयोग करती थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पेशाब युक्त खाना खाने से परिवार बीमार पड़ गया. फिलहाल पुलिस ने मेड के खिलाफ FIR दर्ज कर ली हैं और मामले की जांच की जा रही हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घिनोने कृत का खुलासा तब हुआ जब परिवार ने रसोई में CCTV कैमरा लगवा दिया. इस कैमरे में मेड की गंदी हरकत रिकॉर्ड हो गई.

यह मामला गाजियाबाद में क्रासिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र का हैं. जानकारी के अनुसार, मेड आठ साल से एक परिवार के यहां काम कर रही थी. पिछले कुछ समय से परिवार के लोग बीमार रहने लगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें पेट और लिवर की समस्या हो गई थी. इसके बाद जांच कराई गई. इलाज शुरू हुआ पर पूरी तरह आराम नहीं आया.

इसके बाद परिवार ने रसोई में कैमरा लगवाया. इस दौरान मेड का ‘कारनामा’ कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. यह देख कर परिवार स्तब्ध रह गया. उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ. फिर परिवार ने पुलिस से शिकायत की. परिवार का अपनी शिकायत में आरोप हैं कि मेड द्वारा लंबे समय से यह घिनोना कृत किया जा रहा हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने FIR दर्ज कर ली हैं. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. मामले की जांच जारी हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!